दिलीप कुमार का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति – विधानसभा अध्यक्ष


देहरादून : बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध स्टार दिलीप कुमार के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गहरा शोक प्रकट किया है। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने दिलीप कुमार के निधन को फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा है कि दिलीप कुमार अपने समय के सुप्रसिद्ध स्टार रहे हैं उनकी अनेक प्रसिद्ध फिल्में है जिसको देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते थे। उन्होंने कहा है कि अनेक महत्वपूर्ण सम्मानों से सम्मानित दिलीप कुमार को हर भारतवासी सदा सदा के लिए याद रखेगा।