मास्टर प्लान निर्माण कार्य से हुई अव्यवस्थाएं, यात्री परेशान।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/बद्रीनाथ धाम : भगवान बद्री विशाल की कपाट उद्घाटन के दौरान धाम पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु को बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान का कार्य निर्माणधीन है। जिस कारण धाम में सभी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त पड़ी हुई है।
धाम पहुंचे यात्रियों को टुडे फूटे और पथरीली रास्तों से होकर बद्रीनाथ मंदिर तक पहुंचा पड़ा जिस कारण श्रद्धालु नाखुश नजर आए हालांकि श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि भगवान बद्री विशाल का द्वार उनकी आस्था का केंद्र है और यहां तक पहुंचने के लिए यदि उनको थोड़ी सी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है।
मंदिर में दर्शन की व्यवस्था ठीक नहीं
कपाट उद्घाटन के दिन 6 घंटे पहले से लाइन में खड़े श्रद्धालुओं ने दर्शनों की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनको दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को इस प्रकार की व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे हर किसी तीर्थयात्री को नारायण के दर्शन ठीक तरह से हो सके श्रद्धालुओं का कहना है। कि वीआईपी दर्शन करने वाले लोगों ने उनका हक मार लिया और घंटों लाइन में खड़े रहे श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
धाम में पानी और बिजली की व्यवस्था अस्त-व्यस्त
बद्रीनाथ धाम में निर्माणाधीन मास्टर प्लान के कार्य के चलते बिजली और पानी की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। जिस कारण तीर्थ यात्रियों के साथ साथ स्थानीय व्यापारी और होटल व्यवसायि काफी नाराज हैं। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया।