जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 पी.एम.श्री रा0 इ0 कॉ0 चिन्यालीसौड़ मे सम्पन्न, राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड़ ने मारी बाजी।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : पी.एम.श्री राजकीय इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चिन्यालीसौड़ के सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बड़ोनी व विशिष्ट अतिथि चिन्यालीसौड़ के उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कोहली सम्मलित हुए।


जिला क्विज समन्वयक के.पी.एस भण्डारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कॉलेज बर्नीगाड़ की टीम (योगेश बहुगुणा, विकास राणा, अंशुल चौहान) ने कांटे के मुकाबले में 170 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ की टीम (शिवानी, आस्था, काजल भण्डारी) 169.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान व राजकीय इण्टर कॉलेज मालनाधार की टीम (कार्तिक नौटियाल, सुरेन्द्र सिंह, दुर्गा ) 167 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि सुमन बड़ोनी ने कहा कि छात्र-छात्राएँ सभी प्रकार के ज्ञान कौशलों से सुसज्जित हो, चरित्र निर्माण की सतत प्रक्रिया से अपने व्यक्तित्व को निखार समाज हित में अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि मनोज कोहली ने सामान्य ज्ञान का महत्व बताते हुए कहा कि छात्र-छात्राएँ सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता को केवल एक दिन की प्रतिस्पर्धा न मानें, बल्कि निरन्तर अध्ययन से चीजों का सम्यक विश्लेषण करने, सटीक एवं त्वरित निर्णय लेने के कौशल अपने अन्दर विकसित करें।


आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार कोहली ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामान्य ज्ञान की यह रोचक प्रतिस्पर्धा न केवल हमें समयानुरूप जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक बनाती है बल्कि हमारी सुषुप्त प्रत्युत्पन्नमति को मुखरित करते हुए जीवन के विविध क्षेत्रों में हमें सक्षम बनाती है।


इस अवसर पर प्रतियोगिता के विद्यालय प्रतिनिधि रमेश बंटवाल , ब्लॉक क्विज समन्वयक नौगॉव विनोद मल्ल, ब्लॉक क्विज समन्वयक चिन्यालीसौड़ आशीष रौतेला, ब्लॉक क्विज समन्वयक डुंडा युद्धवीर राणा , निर्णायक अरुण बिष्ट , मार्गदर्शक अध्यापक – डॉ आशीष सेमवाल ,हरिमोहन सिंह रावत ,शमशेर सिंह चौहान , रेखा पयाल, दीपक भण्डारी, अरविन्द नाथ, चन्दन सिंह नाथ एवं मुकेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

अमायर सैलून का उदघाटन, मसूरी में आधुनिक मशीनों से मिलेगी सुविधा।

मसूरी : लंढौर बाजार में जैन धर्मशाला के निकट अमायर सैलून का उदघाटन आईटीएम की…

7 hours ago

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन करवा चौथ उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में करवा चौथ उत्सव का आयोजन…

1 day ago

जीवन को तनाव मुक्त रखने के लिए समय निकालें- कपिल गुप्ता।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में वर्ष 2024 के लिए ‘कौनफ्लूऐंशियल’ सीरीज़ के नवें…

1 day ago

मसूरी स्कूल स्पोर्टस ऐसासिएशन के मिजान नेगी सचिव व वरूण रावत सह सचिव बने।

मसूरी : मसूरी स्कूल स्पोर्टस एसोएिशन की एक बैठक मसूरी पब्लिक स्कूल में आयोजित की…

1 day ago