जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट मे सम्पन्न, रा0इ0का0 मनेरी, बर्नीगाड़,आराकोट की टीम ने मारी बाजी।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 31 अक्टूबर मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट, जिला उत्तरकाशी में सम्पन्न हुआ। क्विज प्रतियोगिता उद्घाटन मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विनोद डोभाल के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुल दस टीमों रा0इ0का0 मनेरी, रा0इ0का0 भंकोली, रा0इ0का0 मालनाधार, अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 श्रीकोट, रा0इ0का0 दिचली, रा0इ0का0 बर्नीगाड़, रा0इ0का0 सरनौल, रा0इ0का0 गुन्दियाट गांव, रा0इ0का0 हुडोली, रा0इ0का0 आराकोट ने प्रतिभाग किया। स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से श्रेष्ठ छः टीमों रा0इ0का0 मनेरी, रा0इ0का0 भंकोली, रा0इ0का0 मालनाधार, रा0इ0का0 बर्नीगाड़, रा0इ0का0 हुडोली, रा0इ0का0 आराकोट को मुख्य क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

मुख्य क्विज प्रतियोगिता पहला राउन्ड एम सी क्यू राउन्ड, दूसरा राउन्ड विजुअल राउन्ड, तीसरा राउन्ड एक्टेम्परि स्पीच राउन्ड, चौथा राउन्ड वीडियो राउन्ड, पांचवा राउन्ड रेपिड फायर राउन्ड, छट्ठा राउन्ड बजर राउन्ड के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिसमें प्रथम स्थान रा0इ0का0 मनेरी 162 अंक, द्वितीय स्थान रा0इ0का0 बर्नीगाड़ 143 अंक, तृतीय स्थान रा0इ0का0 आराकोट 116 अंक टीम ने प्राप्त किये। सभी विजेता टीमों को प्रतियोगिता के अंत मे पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।

इस अवसर पर आयोजक मंडल विनोद मल्ल ब्लॉक क्विज समन्वयक, के0पी0एस भंडारी जिला क्विज समन्वयक, विजयलक्ष्मी प्रधानाचार्या रा0बा0इ0 का0 बड़कोट, शोभना थापा,जगमोहन विश्वकर्मा, श्रीमती संतोष भट्ट, वासुदेव सिंह रावत, प्रदीप सिंह असवाल, रायवीर सिंह चौहान, गौरी दत्त पांडे, अनुपम, डॉ आशीष सेमवाल, कमल नयन जोशी, श्रीमती शैलेश, गणेश दत्त कुनियाल, रविंद्र सिंह रावत, नितिन रावत जगजीवन शाह गणेश सिंह राणा आदि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रतियोगी छात्र-छात्राएं ध्रुव सिंह, लक्ष्मी, सुहानी, अभिषेक चौहान, अंशुल चौहान, सपना रावत, अंश रावत, वैष्णवी राणा, अक्षय, आनंद, धीरेंद्र, कार्तिक, मीनाक्षी, कशिश, सुरेंद्र, ध्यानचंद, रितिका, राम आशीष, संजना, शीतल, पार्वती, श्लोक, अरुण, ईश्वर, रोहित, वर्षा, साक्षी, श्रीकांत, दिव्यांशु, कशिश उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल