जिलाधिकारी रूहेला ने जन समस्याओं के लिये लगाया विशेष कार्यक्रम, आवश्यक समस्याओं का हुआ निस्तारण।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा है कि इन तिथियों में विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
जन शिकयतों के निस्तारण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने सी.एम. हेल्पलाईन पर दर्ज की गई जन-शिकायतों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जन-समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करें। आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए अब हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला मुख्यालय में एक साथ उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी स्वयं इस आयोजन में उपस्थित रहकर लोगों के समस्याओं को सुनेंगे तथा विभागों से संबंधित मामलों के निस्तारण की समीक्षा भी करेंगे। इन मौकों पर विकास कार्यों एवं विभागीय योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जिला योजना से संबंधित सभी प्रस्ताव आज ही उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए आगाह किया कि इस मामले में विलंब करने वाले अधिकारियों का जून माह का वेतन रोक दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के द्वारा जिला योजना से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत न किए जाने पर निगम के अधिशासी अभियंता को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विभागीय भूमि आदि परिसंपत्तियों का ब्यौरा भी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी परिसंपत्ति रजिस्टर में दर्ज होने से नहीं छूटे और सरकारी परिसंपत्ति पर अतिक्रमण होने पर अविलंब उसे हटाने की कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि 30 सूत्री कार्यक्रम के संबंध में विभाग अपनी राय उपलब्ध कराएं, इससे कार्यक्रम में शामिल मदों के लक्ष्य निर्धारण एवं क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीति तय करने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने धान की रोपाई के सीजन को देखते हुए सभी नहरों से अंतिम छोर तक सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही जन सहयोग से जल संचय अभियान को तेजी से संचालित करने की अपेक्षा की।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी. बलूनी, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चन्द्र, लो.नि.वि. के अधीक्षण अभियंता डी.एस.ह्यांकी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.बी.डी. ढौंढियाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती चेतना अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती शैली डबराल, युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल