जिलाधिकारी सविन बंसल ने 10वें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का उदघाटन किया।

मसूरी : दसवें मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 का जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी चौक पर कार्निवाल का झंडा फहराकर व गुब्बारे छोड़ कर उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने गोल्फकार्ट, नगर पालिका लोकल बस सेवा, कैटल कैचर, शटल सेवा व फूड फेस्टिवल का उदघाटन भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी के ब्रेड को बढाने, उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बढावा देने व मसूरी की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ सामाजिक सदभाव बना रहे।
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के उदघाटन पर मसूरी पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल का गांधी चौक पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल पर्यटन को बढावा देने के लिए किया जाता है, इसके साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटक जाने व यहां के व्यंजनों का आनंद लें। इसके लिए नगर पालिका व प्रशासन सहित मसूरी के सहयोगी संस्थाओं ने अच्छा प्लान बनाया व पूरा सहयोग कर रहे हैं। मसूरी आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेटेलाइट पार्किग की व्यवस्था की गई है व उनको गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शटल सेवा शुरू की गई व मालरोड पर उनकी सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि कार्निवाल में स्थानीय लोक संस्कृति को स्थान दिया गया है व जो इस बार नहीं आ सके उन्हें अगली बार मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को आगे बढाना है ताकि मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढा सकें। इसके लिए निरंतरता बनाये रखनी होगी। वहीं लोगों को रोजगार मिले, यहां की सांस्कृतिक विरासत को बढावा मिले व यहां के उत्पादों को बाजार मिल सके व पर्यटक इसका आनंद ले सके। सरकार जो निर्णय लेती है वह जनहित में लेती है। इस मौके पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए शटल सेवा, सेटेलाइट पार्किग की व्ववस्था की गई व मालरोड पर गोल्फ कार्ट चलायी जा रही है ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि पहले परेशानी होती है विरोध भी होता है लेकिन आगामी समय के लिए यह व्यवस्था सुचारू होगी व इसका लाभ पर्यटन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी को नये वर्ष के लिए अेितरिक्त पुलिस बल दिया गया है ताकि पर्यटकों को परेशानी न हो व हुडदंगियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंनेे कहा कि शटल सर्विस निश्चित ही सफल होगी व आने वाले समय में जाम में फसने से मुक्ति मिलेगी वहीं जो कमियां होगी उसे आगे ठीक किया जायेगा।
इस मौके पर सीडीओ अभिनव शाह ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारभ उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद शुरू किया गया था ताकि यहां के पर्यटन को जो नुकसान हुआ उसकी पूर्ति की जा सके। इस बार बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है व सभी की भावनाओं को समाहित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को उत्तराखंड का लजीज व्यंजन मिल सके। इसमें लोक संस्कृति को प्राथमिकता दी गई है व उम्मीद है कि सभी का सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर एसडीएम मसूरी हरि गिरी, आरओ गौरव चटवाल, उप नगर आयुक्त, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्ंयक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव अजय भार्गव, पूर्व आई जी मनोरंजन त्रिपाठी, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा सहित पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिहं मारवाह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्निवाल में शहीद स्थल पर प्रस्तुति देते सेडी चौधरी –
विंटर लाइन कार्निवाल के उदघाटन के मौके पर आईटीबीपी अकादमी ब्रास बैड व होम गार्ड के पाइप बैड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं शहीद स्थल पर सेंडी चौधरी एवं ग्रप ने गढवाली व हिंदी गानों की प्रस्तुति दी लेकिन सुबह होने के कारण श्रोता उनके गीतो का आनंद नहीं ले पाये व कुर्सियां खाली रही। वहीं नगर पालिका टाउन हाल में पदमश्री बसंती बिष्ट ने जागर की प्रस्तुति दी व उसके बाद हास्य कलाकार रजत सूद की प्रस्तुति ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया। वहीं प्रातः हेरिटेज वॉक, बर्ड वाचिंग व नेचर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल