जिलापंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को लिखा पत्र, समस्या से कराया अवगत।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी में हो रही विद्युत कटौती के संदर्भ में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को लिखा पत्र।
जनपद उत्तरकाशी में बीते कई दिनों से विद्युत विभाग द्वारा लंबे समय के लिए विद्युत कटौती की का जा रही है जिस से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों, जनपद के सम्मानित व्यापारीगणों से लेकर संपूर्ण आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में समस्या समाधान हेतु अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जिला अधिकरी उत्तरकाशी व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।