डीएम और एसएसपी पहुंचे पुरोला, क्षेत्र में शान्ति और अमन की लोगों से की अपील।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : पुरोला तहसील सभागार में जिलाधिकारी उत्तरकाशी, अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग में जनप्रतिनिधि गण, सभी वर्गों के नागरिको, व्यापार मण्डल व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीटिंग मे कानून व शान्ति व्यवस्था पर बतचीत की गयी। जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा सभी से शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया पुलिस बाहरी लोगों के लागातार सत्यापन कर रही है, सत्यापन हेतु हमारे द्वारा प्रत्येक थाना/कोतवाली पर पुलिस टीमें गठित की गयी है, उत्तरकाशी पुलिस महिला अपराधों को लेकर गम्भीर है, पुरोला नाबालिग अपहरण के प्रकरण में पुलिस ने दोनों आरोपी यवुकों को घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, सभी लोग आपसी भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें, पुलिस-प्रशासन को अपना कार्य करने दें, दोषियों को कडी सजा दिलाई जायेगी, साथ ही सोशल मीडिया पर अनावश्यक भ्रामकता /तूल देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुरोला मे अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी तैनात की गयी है।