DM हिमांशु खुराना ने 30 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु रोड़ मैप तैयार करने और योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश।


रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को 30 सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु रोड़ मैप तैयार करने और योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि 30 सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित करते हुए आपसी समन्वय से योजनाओं का क्रियान्वयन करें। ऐसी योजनाएं जिनमें निर्माण कार्य होने है, उनकी डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु रणनीति तैयार की जाए। इको टूरिज्म एवं पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, मोटर मार्गो को गड्ढा मुक्त करने, पार्किंग निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में औद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, नदी संरक्षण एवं अन्य योजनाओं सहित जन समस्याओं के समाधान एवं सरलीकरण की दिशा में ठोस योजना तैयार की जाए। प्रमुख मार्गो एवं शहरी क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण, डोर-टू-डोर कूडा कलेक्शन, रात्रिकालीन सफाई, अवैध अतिक्रमण व अनाधिकृत कब्जा हटाने संबधी अद्यतन सूचनाएँ संकलित की जाए।