उप जिला चिकित्सालय व कम्युनिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया।

मसूरी : कोलकाता के मेडिकल कालेज में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या व मेडिकल कालेज में विरोध कर रहे चिकित्सकों पर भीड़ के हमले व अस्पताल में की गई तोड़फोड के विरोध में देश भर में चिकित्सकों की हडताल के समर्थन में मसूरी के चिकित्सकों ने भी हड़ताल की व प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उप जिला चिकित्सालय में अस्पताल के चिकित्सकों के साथ ही लंढौर कम्युनिटी अस्पताल के चिकित्सक एकत्र हुए व अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया व उसके बाद प्रदर्शन करते हुए चिकित्सक घंटाघर, लंढौर बाजार होते हुए गुरूद्वारा चौक तक गये व रास्ते भर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। वहीं अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की गई व कहाकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए। इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा ने कहा कि कोलकाता मेडिकल कालेज में महिला चिकित्सक के साथ जो हुआ बडी ही शर्मनाक घटना है वहीं अस्पताल में असामाजिक तत्वों ने जो तांडव किया व विरोध कर रहे चिकित्सकों के साथ अभद्रता की वह निंदनीय है। हमारी सरकार से मांग है कि ऐसे समाज विरोधी लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाय वहीं चिकित्सकों के साथ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाय। इस मौके पर डा. अभिनव वैदिक ने कहा कि चिकित्सक जो लोगों का जीवन बचाते हैं तथा कई घंटे मेहनत करते है ऐसे में उनके साथ जो दुष्कर्म कर हत्या की गई जो बहुत ही दर्दनाक घटना है। वह देश की बेटी थी, रात को अस्पताल में महिला चिकित्सक की सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए व ऐसा कानून बने ताकि कोई ऐसा करने की सोच भी न सके वहीं अस्प्ताल में तोड़ फोड़ की गई।  आरती राणा ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है मै महिला होने के नाते यह घटना होना दुर्भाग्य पूर्ण है वहीं अनेक ऐसी घटनाएं अस्पतालों में महिलाओं के साथ होती होंगी लेकिन वह बता नहीं पाती। इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम है, कोलकाता की घटना की जांच कर दोषियों को शीघ्र न्याय दिया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी लडकियों को लडकों के मुकाबले स्वतंत्रता नहीं मिली है। डा. पल्लवी रतूडी ने बताया कि चिकित्सक जीवन बचाता है ऐसे वह कैसे कार्य करेगा पहले वह अपने को बचायेगा या इलाज करेगा। सरकार को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए। इस मामले में बड़े लोग शामिल है जो अपराधियों को बचाना चाह रहे हैं। उन्होंने मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

नौगाँव ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव सम्पन्न।

रिपोर्ट - प्रदीप सिंह असवाल उत्तरकाशी : मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौंटी विकासखंड नौगांव…

2 days ago

थत्यूड की रामलीला मे देखते ही देखते भगवान राम के हाथो हुआ असुरो की माता ताडका का वध।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण नई टिहरी/थत्यूड : थत्युड रामलीला के चतुर्थ दिवस मे भगवान राम के हाथो…

2 days ago

केदारनाथ उपचुनाव – 20 नवंबर 2024 को होंगे मतदान संपन्न।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने…

3 days ago

श्रवण कुमार लीला, रावण तप लीला व कैलाश लीला के साथ थत्यूड मे पौराणिक रामलीला मंचन का शुभारम्भ।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण नई टिहरी/थत्यूड : मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की दिव्य लीला के…

5 days ago

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल हेतु होंगे बंद।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : बाबा बदरी विशाल धाम के कपाट बंद होने की…

6 days ago