थत्यूड जौनपुर मे भारी बरसात के चलते 33 केवी विद्युत सब स्टेशन मलवे मे तब्दील, विद्युत आपूर्ती ठप।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण

धनोल्टी/ थत्यूड : रात्री को भारी बरसात के चलते टिहरी जनपद के जौनपुर विकास खण्ड के मुख्यालय थत्यूड मे 33 केवी विद्युत सब स्टेशन सडक के उपर से आए मलवे के कारण छतिग्रस्त हो गया है।
जिस कारण मलवा सडक मे आ जाने के कारण थत्यूड देहरादून चम्बा मसुरी मोटर मार्ग बन्द है।

आपको बताते चले की पावर हाऊस ( विद्युत सब स्टेशन) विगत कई वर्षो से वर्षा काल के समय मे हमेशा छतिग्रस्त होता है।

इस वर्ष भी दुसरी बार मलवा सब स्टेशन मे पंहुचा है और विद्युत मशीने इस मलवे मे दबी नजर आ रही है जिस कारण स्वाभाविक है की इस स्थिति मे क्षेत्र वासियो को विद्युत आपूर्ती मिल पाना फिलहाल मुश्किल है। वंही पावर हाऊस के भवन को भी काफी छति पंहुची है।

आखिर मे हर वर्ष वर्षा काल मे ये मलवा भारी मात्रा मे तेज बरसात के चलते आता कंहा से है ए सब सोचनिय व जांच का विषय है।
अब देखते है जब पावर हाऊस मलवे व पानी से भरा हो तो बिजली कब तक लोगो को मिल पाएगी।

Video

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल