बारिश व अतिवृष्टि से यमनोत्री मार्ग पर आया मलवा, हुआ नुकसान।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : यमुनोत्री हाईवे पर गत रात्रि लगातार बारिश/अतिवृष्टि से गंगनानी, राजतर स्थान के पास बरसाती नालों से रोड पर भारी मात्रा मे मलवा आ गया। जिससे वहां पर रोड़ पर खडे़ वाहन मलवे में दब गये और कई मकानों को क्षति भी पहुचीं है। वहीं पास में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय/छात्रावास में भी रात्रि में पानी घुस गया था। एस. डी.एम बड़कोट, सी.ओ बड़कोट, पुलिस, फायर व SDRF की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छात्राओं एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा किया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी हैं। वाहनों के दबने व अन्य नुकसान का राजस्व टीम द्वारा आंकलन किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त डाबरकोट, व अन्य स्थानों पर भी यमुनोत्री हाईवे बंद है। साथ ही बड़कोट पौंटीपुल रोड़ व बनाल क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है। प्रशासन द्वारा मार्ग को सुचारु करने की कार्यवाही गतिमान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *