चमोली जिले के कई इलाकों मे बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : मौसम विभाग का अनुमान एक बार सही साबित हुआ है। जिले में देर रात्रि से हो रही बारिश के चलते शुक्रवार सुबह जारी रही। निचले इलाकों में बारिश तो ऊपरी इलाको में जमकर बर्फ़बारी हुई।

जोशीमठ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने से जोशीमठ के लोगो मे अब डर सताने लगा है। क्योंकि जोशीमठ मे भूधसाव के कारण जगह जगह दरारे पड़ी हुई है। बारिश बर्फबारी होने से लोगो को अब अपने मकानों के टूटने का डर सताने लगा है। वही नगर के सुनील,परसारी,नोग, डांडो, अपर बाजार, सहित गांव में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
हिम क्रीड़ा स्थली औली सहित ऊँचाई वाले इलाके भी बर्फबारी के चलते सराबोर हो गए तो वहीं साल की पहली बर्फबारी होने से जहाँ सेब बागवानों के चेहरों पर खुशी लौटी है वहीं बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों की मुराद पूरी हुई है । लेकिन इस बर्फबारी से प्रशांसन को जोशीमठ मे भू धसाव आपदा राहत कार्यो सहित राहत शिविरों मे रह रहे प्रभावित परिवारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी बर्फबारी शुरू हुई है लेकिन लगातार हिमपात होने से प्रशांसन को राहत बचाव सहित वैज्ञानिको के दलों को जाँच सहित सर्वे कार्यों को करने मे मुश्किलें जरूर पैदा हो सकती है। वही कर्णप्रयाग, गौचर, नारायणबगड़, ,सिमली आदि निचले स्थानों में जमकर बारिश हुई तो लोहाजंग, पोखरी कार्तिक स्वामी, बेनीताल, तुंगनाथ आदि ऊँचाई वाले स्थानों में जमकर साल की पहली हुई। वही बर्फबारी होने से स्थानीय होटल व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे। व्यापारियों का कहना है कि बर्फबारी के चलते अब पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। जिससे कि ठप पड़े व्यवसाय में कुछ तेजी आ सकेगी।