पुलिस कर्मियों की सूझबूझ के चलते ट्रैन के सामने आत्महत्या करने जा रहे युवक की बची जान, पुलिस द्वारा युवक के घर जाकर उसे सकुशल परिजनों के किया सुपुर्द।

रिपोर्ट – विनय उनियाल

देहरादून/डोईवाला : कोतवाली डोईवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक कॉलर द्वारा उन्हें अपने मोबाइल से कॉल कर सूचना दी कि उनका मित्र हर्रावाला के पास रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तत्काल उक्त युवक के मोबाइल की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन निकालते हुए चौकी हर्रावाला से पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया, डोईवाला पुलिस जैसे ही मोके पर जीटीएम फ्लेट के पीछे रेलवे ट्रेक पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक पटरी के बीचोबीच जोगीवाला की ओर से आ रही ट्रेन की ओर भागने लगा, जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवक का पीछा करते हुए उपरोक्त युवक को ट्रेन के पास पहुंचने से पूर्व ही पकड़ लिया गया, युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम विभोर उम्र 22 वर्ष बताया। आत्महत्या करने का कारण पूछने पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा है तथा उससे छुटकारा पाने के लिए वह आत्महत्या करने ट्रेन के सामने जा रहा था। युवक की जान बचाने के दौरान पुलिस कर्मी उसका पीछा करते हुए हर्रावाला से जोगीवाला क्षेत्र तक पहुँच गये, जिस पर पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क कर युवक के घर जाकर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों द्वारा लिए गए क्षणिक निर्णय व की गई त्वरित कार्यवाही से उक्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकी, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी/ स्थानीय लोगों द्वारा देहरादून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई।
पुलिस टीम में कांस्टेबल दिनेश रावत, कांस्टेबल तरुण कुमार आदि थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल