इस महाशिवरात्रि व चार धाम यात्रा के दौरान जरूर करें भगवान शिव के स्वरूप कैलू मांसिर महाराज के दर्शन, होंगी सभी मन्नतें पूरी।

– राधाकृष्ण नौटियाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट यमुनोत्री धाम) में महाशिवरात्रि पर्व का महात्म्य जिस भी श्रद्धालु शिवभक्त को पता चलता है खुद को आने से नही रोक सकते हैं, कुथनौर के जो पुजारी नौटियाल
बन्धुहं उनके अनुसार जो भी श्रदालु सच्चे मन से भोलेनाथ जी की प्रिय रात्री शिवरात्री पर्व में यहाँ आकर कैलू मांसिर के पास मन्नत रखता है उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है यहाँ तक की अनेक दम्पत्तियों को जिनको कई वर्षों से संतान सुख नही मिल रहा था उनको प्रभु कैलू मांसिर की कृपा से संतान प्राप्ति हुई है और ऐसे अनेक उदाहरण हैं, इसलिए यदि आप इस बार शिवरात्रि पर्व में कहीं जाना चाहते हैं और फल प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी भक्त कुथनौर में आकर पुण्य लाभ पा सकते हैं और इस पल के साक्षी बने, आप सभी शिवभक्त आएं और प्रभु कैलू मांसिर और यहाँ के पुजारियों का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त करें।