बुराई पर सच्चाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया, भव्य शोभा यात्रा निकली।

मसूरी : पर्यटन नगरी में दशहरा का पर्व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां मंदिरों में भगवान पुरूषोत्तम राम की पूजा अर्चना की गई वहीं लोगों ने घरों मेें विशेष पूजा कर भगवान राम से परिवार की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर से भगवान पुरूषोत्तम राम की भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई जो गांधी चौक पर समाप्त हुई। व रावण दहन किया गया।
दशहरा का पर्व पर्यटन नगरी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर घरों सहित मंदिरों में पूजा अर्चना की गई व परिवार की खुशहाली की कामना की गई। वहीं दूसरी ओर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वाधान में भगवान पुरूषोत्तम रामचद्र की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो मलिंगार गुरूद्वारा चौक, लंढौर चौका, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, शहीद स्थल व मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गई। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम दरबार सहित उनके जीवन से जुड़ी भव्य झांकियां निकाली गई जिन्हें देख दर्शकों ने पुष्प व हरियाली की वर्षा की वहीं इस मौके पर स्थान स्थान पर प्रसाद जलपान वितरण के स्टाल लगाये गये थे। शोभा यात्रा से पूर्व मंदिर में भगवान राम सहित पूरे दरबार की पूजा अर्चना की गई जिसमें लक्ष्मण, सीता, हनुमान भरत शत्रुघन आदि थे। इसके बाद शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में भगवान शिव सहित अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन की झांकिया भी थी। शोभा यात्रा में सबसे आकर्षक राम दरबार की झांकी रही जिस पर लोगों ने हरियाली व पुष्प की वर्षा की। शोभा यात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र हनुमान रहा जिसके पीछे सैकडों की भीड चल रही थी व हनुमान द्वारा दुकानों से उठाये सामान भीड में फेंक रहे थे। शोभायात्रा के कुलड़ी पहुचने पर राधाकृष्ण मंदिर की ओर से राम दरबार की पूजा की गई व प्रसाद वितरित किया गया वहीं गांधी चौक पर लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से भगवान राम की पूजा की गई व उसके बाद भारी भीड़ के बीच बुराई के प्रतीक रावण का दहन राम ने बाण चलाकर किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान राम के जयकारे से गूंज उठा। शोभा यात्रा के समाप्त होने पर राम दरबार वापस लंढौर सनातन धर्म मंदिर पहुंचा जहां राम का राजतिलक किया गया।

इस मौके पर सनातन धर्म मदिर सभा के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मंत्री नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनिल गोयल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल