जोशीमठ तहसीलदार के अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर कर्मचारियों ने दी विदाई।

रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : जोशीमठ तहसीलदार रवि शाह का अल्मोड़ा स्थान्तरण होने पर जोशीमठ तहसील में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। तहसील कर्मचारियों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओ ने भी तहसीलदार रवि शाह को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तहसीलदार रवि शाह ने कहा कि जोशीमठ तहसील में कार्य करने के दौरान उन्हें जोशीमठ की जनता का पूरा सहयोग मिला। उन्होनें पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा की। और आगे भी वे जनता की सेवा करते रहेंगे।