मसूरी SDM के नेतृत्व में माल रोड से हटाया गया अतिक्रमण।


मसूरी : उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में मालरोड सहित अन्य स्थानों से नगर पालिका, नगर प्रशासन, पुलिस, एमडीडीए के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण भारी विरोध के बाद हटाया गया। वहीं अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने पुनः अतिक्रमण किया तो चालान किया जायेगा।
एसडीएम के नेतृत्व में मालरोड़ सहित अन्य स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। लाइब्रेरी चौक से मालरोड सहित अन्य स्थानों पर किए गये अस्थाई अतिक्रमण व पटरी को हटाया गया। इस दौरान पटरी वालों ने विरोध किया लेकिन एसडीएम ने उनकी एक नहीं सुनी वहीं एक होटल का रोड पर अतिक्रमण करने पर चालान भी किया गया। वहीं पालिका सभासद गीता कुमाई ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया व कहा कि प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है जिसका विरोध किया जायेगा। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से मालरोड अहम है लेकिन यहंा पर रेड़ी पटरी वाले रोड को घेर देते है तथा स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि भी शिकायत करते हैं। उन्होंने कहा कि मालरोड पर कौन बैठ रहे है उनको कैसे अनुमति दी गई इस पर जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि पालिका को वेंडर जोन बनाना होगा। अगर मसूरी को बचाना है तो सभी को सहयोग करना पड़ेगा। उन्होंने कहाकि केवल अस्थाई अतिक्र्रमण नहीं हटाया जायेगा बल्कि जिनका पक्का अतिक्रमण भी किया है उनके अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हें भी हटाया जायेगा।
इस अवसर पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि बार बार मालरोड के पटरी वालों पर ही अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई होती है जबकि पक्के अतिक्रमण नहीं हटाये जा रहे। उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध करती हैं वहीं मांग करती है कि पक्का अतिक्रमण भी हटाया जाय व पालिका एक पालिसी बना कर इन्हें वेंडर जोन बना कर दे ताकि वे अपनी रोजी रोटी चला सकें। उन्होंने कहा कि एक ओर एक ही परिवार के कई लोग बैठेे है वहीं सरकारी कर्मचारी के परिजन भी बैठे है यह गलत है। इस मौके पर पटरी व्यवसायी संगीता सेमवाल ने कहा कि पालिका वाले बार बार हटाते हैं कभी बैठाते हैं। लेकिन सवाल है कि उनके दुकान हटाने के बाद मालरोड पर होटल वालों की गाडियां खडी हो जाती है जिससे लगता है कि होटल वालों की मिली भगत से उन्हें हटाया जाता है ताकि उनकी गाडियां खडी हो सके। केवल पटरी वालों से परेशानी क्यों कि उनके न बैठने पर जो गाडियां खडी रहती है तो वह अतिक्रमण नहीं है वहीं दुकानों के शटर सड़क पर हैं व अतिक्रमण किया है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
इस मौके पर मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, पालिका पर्यटन अधिकारी महावीर राणा, एमडीडीए के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान सहित पालिका कर्मी व पुलिस बल मौजूद रहा।