सेंट जार्ज में वार्षिक मेले में लजीज व्यंजन व मनोरंजक खेलों का आनंद लिया।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज में वार्षिक मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मेले में स्कूल के छात्रों ने गायन, नृृत्य और बैंड परफॉर्मेंस से सबका मन मोह लिया। साथ ही साथ इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों द््वारा दी गई बैंड परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मेले में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया व मनोरंजक खेलों व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।


सीजेएम वेवरली की प्रधानाचार्या सिस्टर शायमा वी. जोस ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। विद्यालय के सभी कक्षाओं ने रोमांचक व आकर्षक गेमस् के स्टॉल लगाए थे। साथ ही सभी लोगों ने विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया। मेला आईसीएसई में सर्वोत्तम अंक पाने वाले छात्रों के लिए भी खास रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से ओम राजपूत और सौमिल झुनझुनवाला को 75,000-75,000 का चैक भेंट किया। मेहुल गर्ग व मयंक कुमार को भी उनके उत्कृृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ के बम्पर पुरस्कार थे। उसमें प्रथम पुरस्कार हुंडइ की आइटैन कार थी। जिसके भाग्यशाली विजेता कक्षा छः के रिदित महाजन रहे। दूसरे पुरस्कार के रूप में कक्षा छः के अव्यान गुप्ता को रॉयल एनफील्ड मिली। आइफोन 15 प्रो कक्षा सात के अंश पराशर को मिला। चौथे पुरस्कार के रूप में कक्षा बारह के सौमिल मित्तल का होंडा एक्टीवा, पाँचवें पुरस्कार के रूप में कक्षा सात के कुशाग्र खन्ना को सैमसंग टीवी, छठे पुरस्कार के रूप में कक्षा सात के सिद्धार्थ सुमन को एचपी का लैपटॉप, सातवें पुरस्कार के रूप में कक्षा छः के आरव कुमार को कैनन कैमरा, आठवें पुरस्कार के रूप में कक्षा बारह के सुकृृत कुमार को एप्पल का आइपैड, नवें पुरस्कार के रूप में कक्षा नौ के आशीष मुरारका को वन प्लस मोबाइल प्राप्त हुआ। समारोह के अंत में प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने विजेताओं को बधाई दी और मेले के सभी आयोजकों को धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार,  राजीव परिहार, प्रवीन गुसांई, भवनेश नेगी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल