गांधी जयंती की पूर्व बेला पर चलाया गया व्यापक स्वच्छता अभियान।
मसूरी : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आहवान पर गांधी जयंती की पूर्व बेला पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत पहाड़ों की रानी मसूरी में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें आईटीबीपी सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ नगर पालिका परिषद ने भी स्वच्छता अभियान चलाया।
नगर पलिका परिषद की ओर से अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के नेतृत्व में मसूरी के सभी तेरह वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें झडीपानी, राजमंडीख् झालकी, लढौर, नगर पालिका, कुलडी, कचहरी, हुसैनगंज, गांधी चौक, इंदिरा कालोनी, हैप्पीवैली, भद्रा क्षेत्र शामिल थे। स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्रों के साथ नगर पालिका पर्यावरण मित्र, कीन, हिलदारी, नेशनल मिशन ऑफ हिमालय स्टडीज के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह, अनिरूद्ध चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, नगर अभियंता वेद प्रकाश बंधानी आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आईटीबीपी की ओर से भटटा क्यारकुली गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बल के जवानों के साथ ही मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, सहायक सेनानी गणेश, अकादमी के जनसंपर्क अधिकारी धमेंद्र भंडारी, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत आदि मौजूद रहे।