सीआरसी क्यारी में धूमधाम से मनाया सेवानिवृत शिक्षिका बीना बहुगुणा का विदाई समारोह।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

टिहरी गढ़वाल : जनपद के जौनपुर विकासखंड के सीआरसी क्यारी में शिक्षिका का विदाई समारोह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंगार में कार्यरत प्रधानाध्यापिका बीना बहुगुणा अपने पद से सेवानिवृत्त हुई है। इनके सम्मान समारोह में सी आर सी क्यारी के सभी अध्यापक/अध्यापिकाऐ कार्यक्रम में पहुंचे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर सुन्दर सिंह पंवार ने किया है मुख्य अतिथि अनिल रांगड प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज- क्यारी एवं बलदीप कुमार महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर थे ।इस अवसर पर अजीत राणा सीआरसी क्यारी के द्वारा अपने संबोधन भाषण में सभी उपस्थित शिक्षकों एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को बैच एवं माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सूर्य सिंह पंवार प्रदेश प्रवक्ता एनएमओपीएस उत्तराखंड के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में वक्ता के रूप में रितु थपलियाल, सूरत सिंह राणा, कौशल्या प्रधानाध्यापिका ,ममता नौटियाल आदि ने अपने विचार रखे। इनके द्वारा अपने संबोधन में प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शिक्षा पर भी प्रकाश डाला गया। प्राथमिक शिक्षक संगठन जौनपुर एवं सभी शिक्षकों के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल पहनाकर भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर रविंद्र देवता, रेनू वर्मा , मीनाक्षी उनियाल, विजय सेमवाल, अजय पाल नेगी, महादेव गौड ,सरणलता, संगीता रोहिला ,अमित उनियाल, प्रेमा कुलियाल, कुलदेव गुसाईं ,सूरजपाल कैंतूरा ,मोनिका तिवारी, नरेंद्र राणा, राखी असवाल, सुंदरी पंवार ,अखिलेश गौड, इंदु नेगी, बीना ,देवेंद्र वर्मा, रामदुलारी पांडे ,वीरेंद्र नौटियाल ,बबीता असवाल, आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल