मोरी के दूरस्थ गांव में लगी भीषण आग।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
मोरी/उत्तरकाशी : पुलिस,फायर,SDRF की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर स्थानीय लोगों के सहयोग से किया आग पर काबू।
उतरकाशी जिले के तहसील मोरी में देर रात्रि में तकरीबन1:00 बजे थाना मोरी के दूरस्थ ग्राम स्वीचाण गाँव में आग लग गयी आग लगने से कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन लाखों का नुकसाशान हो गया , आग लगने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस फोर्स व आपदा उपकरण,फायर सर्विस एवं SDRF की टीम तुरन्त मौके पर पहुंचे,मौके पर मकान में भीषण आग लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस, SDRF, पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया।
आग आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह निवासी स्वीचाणगांव थाना मोरी के घर पर लगी थी,जिसमें चार परिवार रहते थे, उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है,घर का सारा सामान जलकर राख हो गया,कुछ मवेशियों की जलने की आशंका है,जिनका आंकलन किया जा रहा है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही कर भीषण आग पर काबू पाने की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई तथा उत्तरकाशी पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
मोरी क्षेत्र में आगजनी की यह पहली घटना नहीं है यहां आग लगने की घटनाये होती रहती हैं यहां लकडी़ के मकान और घरों के आसपास घास आदि भी रखा होता है जिससे अधिक खतरे की संभावना रहती है।भगवान का शुकर रहा कि पशु और जनहानी को सकुशल बचाया गया,आगजनी में हुये नुकसान का प्रशासन आंकलन कर रहा है।