पांचवे दिन भी पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी, समस्या का समाधान जल्द न होने पर हो सकता है बड़ा आंदोलन।

अनिल भंडारी

श्रीनगर : कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडूला ग्रामसभा के निवासियों का पेयजल निगम की अनियमितताओं के खिलाफ धरना क्रमिक अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। वहीं विभागीय अधिकारियों, सहायक अभियंता पेयजल निगम देवप्रयाग, जूनियर अभियंता, राजस्व निरीक्षक कैलाश चंद्र ,उपनिरीक्षक रविंद्र खत्री प्रशासन की ओर से वार्ता में शामिल हुए। जिसके बाद ग्रामीणों ने वार्ता होने के पश्चात पाब बैंड पर सांकेतिक चक्का जाम एक घंटे के लिए किया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई की यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही नही की जाती है तो श्रीनगर टिहरी राज्य मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम लगाने के लिए बाध्य होंगे।

विदित हो की पैंडुला ग्रामवासी राजस्व ग्राम ककड़पाली, अडेली, बकोला, व पीपोला को मलेथा कपरोली पेयजल योजना से जोड़ने, अमरोली अंबेडकर गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जोड़ने पर कार्यवाही नही होने, गांव की निजी उपजाऊ भूमि पर बिना अनुमति के टैंक निर्माण करने व लछमोली हडिमधार पेयजल योजना के जीर्ण शीर्ण टैंक का पुनर्निर्माण करने की समस्याओं को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत है।

पांचवे दिन धरना देने वालो में प्रधान सूनय कुकशाल, चंद्र देवी, अनीता देवी, सीमा, प्रियंका, शोभा, किरण, गणपति प्रसाद,बशिव सिंह, सूरत सिंह,भक्ति लाल, जगत सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *