वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया 5013.05 करोड़ अनुपूरक बजट पेश।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वर्ष 2024 2025 के लिए 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया जिसमे 3756.89 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट राजस्व पक्ष में और 1256.16 करोड रुपए का बजट पूंजीगत पक्ष में पेश किया गया है। राज्य सरकार ने इस बजट में अयोध्या मैं उत्तराखंड भवन निर्माण और प्रदेश में सरकारी गेस्ट हाउस के मेंटेनेंस के लिए भी बजट की व्यवस्था की है इसके अलावा कृषि शहरी विकास परिवार कल्याण के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। वही आने वाले निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार ने 7 करोड़ का बजट रखा है वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने अपने पूर्ण बजट के रूप में 7900 करोड रुपए का बजट पेश किया था लेकिन कई योजनाएं ऐसी है जिनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाना था जिसके तहत 5013.05 करोड़ का बजट पेश किया गया।