अच्छी खबर – बड़कोट तिलाडी़ मोटर मार्ग को डामरीकरण के लिये मिली वितिय स्वीकृति।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत बड़कोट से तिलाडी मोटर मार्ग को वितिय स्वीकृति मिल गयी है।
बड़को तिलाडी़ मोटर मार्ग लगभग 50गांव से अधिक आबादी वाले क्षेत्र की लाईफ लाईन है और महत़्पूर्ण बात यह है कि तिलाडी़ शहिद स्मारक जाने का मुख्य मार्ग भी यही है और इस मांग को लगभग 30वर्ष की अवधी हो गयी।
बड़कोट से तिलाडी़ मोटर मार्ग की लंम्बाई लगभग 2किमी है लेकिन डामरीकरण नहीं होना यहां लोगों के लिये मुसीबत बना हुआ है अब इस मार्ग को डामरीकरण के लिये वितिय स्वीकृति प्रदान हो गयी है।
क्षेत्र की जनता ने उत्तराखडं की धामी सरकार और स्थानिय विधायक संजय डोभाल का आभार जताया है।
तिलाडी़ मोटर मार्ग की वितिय स्वीकृति मिलने से बनाल व ठकराल पट्टी सहित पौन्टी मोल्डा सहित दर्जनों गांवों के लिये राहत की खबर है और लोगों ने विधायक संजय डोभाल का आभार जताया है कि उनकी वर्षों पुरानी मांग का आज समाधान हुआ है।