भटवाडी़ के भंकोली गांव में आवासीय मकान पर लगी आग, लाखों का सामान खाक।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/भटवाडी़ : तहसील भटवाडी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भंकोली में एक आवासीय मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुयी है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल हेतु राजस्व, फायर सर्विस,थाना मनेरी पुलिस की टीम मय उपकरण सहित भेजी गयी हैं।
ग्राम प्रधान भंकोली द्वारा प्राप्त सूचनानुसार ग्राम भंकोली में एक आवासीय दो मंजिले भवन में शार्ट सर्किट होने से भवन जलकर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, ग्रामीणों की मदद से आग पर प्रातः 8 बजे पूर्णरूप से काबू पाया गया। प्रभावित परिवार के घरेलू सामान बर्तन, विस्तर, पहने के कपड़े, जेवरात वा नगदी आदि सामान जलकर नष्ट होने की सूचना प्राप्त हुई हैं। अन्य कोई जनहानि – पशुहानि नहीं हुई है। राजस्व टीम मौके पर मौजूद रही।

प्रभावित परिवार को राजस्व विभाग एवं रेडक्रॉस सोसाइटी ने ग्राम भकोली तहसील भटवाड़ी में देवराम सिंह नेगी के मकान पर शार्ट सर्किट होने के कारण पूरा मकान जलने की सूचना मिली। अग्निकांड पीड़ित परिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी ने टेंट, त्रिपाल,कंबल, किचन सेट,मच्छरदानी, पतीली ,बाल्टी प्लास्टिक आदि सामग्री वितरित की गई।
परगना मजिस्ट्रेट भटवाड़ी ने राशन, बिस्तर व अतिआवश्यक सामग्री के साथ ही पीड़ित परिवार को स्थानीय एएनएम सेंटर में रहने की उचित व्यवस्था कर दी है।