शार्ट सर्किट से कबाड़ की दुकान में लगी आग, सारा सामान स्वाहा।


मसूरी : शहर के लाइब्रेरी अकादमी मार्ग स्थित गाड़ी खाना में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई जिसकी सूचना पुलिस व फायर को मिलने के बाद दुकान में लगी आग को काबू किया गया लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
कोतवाली के एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि 112 सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि लाइब्रेरी अकादमी मार्ग स्थित गाड़ी खाना में लक्ष्मण सैनी की कबाड़ की दुकान में आग लग गई है जिस पर पुलिस व फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि दुकान में काफी कबाड़ भरा था जो जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि दीपावली के चलते दुकान में विद्युत लड़ियां लगाई गई थी जिस कारण शार्ट सर्किट हो गया व आग लग गई। लेकिन इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। घटना व आग लगने की जांच की जा रही है।