मुंगरसन्ति रेंज मे लगी आग, युवाओं ने गांव को खतरे को देखते हुये बुझाई आग।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट कें वन प्रभाग बड़कोट के मुंगरसन्ति रेंज के जंगलों में आग बेकाबू है और विभाग खानापूर्ति में जुटा है जिससे ग्रामीण युवाओं को आग बुझाने में आगे आना पड़ रहा है। मामला तिंया बीट के कंपाट संख्या 5 का जहां भीषण आग लगी हुई है।
हालांकि मौके पर वन सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र बडोनी, एवं फारेस्ट गार्ड श्रवण कुमार चौधरी, एवं एक फायर गार्ड एनदास व सुदेश बडोनी, गणेश, आलोक, अरविन्द, वासुदेव आदि मौजूद रहे।