कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशन के उपरांत अब किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को शीघ्र मिलेगा फसल बीमा भुगतान का लाभ।

देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी के अथक प्रयासों से विगत माह कृषकों की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर-जनवरी (2023-24) में किसानों के सेब की फसल के निरस्त हुए बीमा अब शीघ्र ही कृषि विभाग और बीमा कंपनी द्वारा प्रारंभ कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। बुधवार को कैंप कार्यालय में कृषि मंत्री गणेश जोशी से एसबीआई एग्रीकल्चर जनरल इंश्योरेंस के पदाधिकारियों ने भेंट के दौरान यह बात कही।

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा कृषि मंत्री को अवगत कार्य गया कि दस्तावेजों में तकनीकी त्रुटि की वजह से किसान लाभान्वित नहीं हो पाए थे। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर राजकीय पोर्टल को पुनः खोलने का अनुरोध किया था। ताकि सेब की फसल का बीमा पुनः हो सके। बीमा कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आपके पत्र के उपरांत भारत सरकार द्वारा बीमा कंपनी पत्र प्राप्त हो गया है, और भारत सरकार द्वारा किसानों के फसल बीमा का भुगतान शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की उपज किसान की आत्मा है। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों को किसान हित को ध्यान रखकर कार्य करने के निर्देश भी दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दस्तावेजों में तकनीकी त्रुटि की वजह से जो किसान लाभान्वित नहीं हो पाए उन कृषकों को शीघ्र ही योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान किसानों के हितों को देखते हुए नागालैंड की भांति प्रदेश में आपदा जोखिम हस्तांतरण पैरामीट्रिक बीमा समाधान के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी के नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लॉक और नैनताल के किसानों द्वारा कुछ माह पूर्व कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि था प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिसंबर-जनवरी 2023-24 में सेब की फसल का बीमा कराया था। लेकिन अब बीमा कंपनी उनके बीमे को निरस्त कर रही है। कृषि मंत्री ने विगत माह बीमा कंपनी के अधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया गया था।


इस अवसर पर चीफ़ बिजनेस ऑफिसर राकेश कोल, नेशनल हेड पीयूष कुमार सिंह, स्टेट मैनेजर रूपक बिष्ट, रीजनल मैनेजर परमानंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

नौगाँव ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव सम्पन्न।

रिपोर्ट - प्रदीप सिंह असवाल उत्तरकाशी : मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौंटी विकासखंड नौगांव…

2 days ago

थत्यूड की रामलीला मे देखते ही देखते भगवान राम के हाथो हुआ असुरो की माता ताडका का वध।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण नई टिहरी/थत्यूड : थत्युड रामलीला के चतुर्थ दिवस मे भगवान राम के हाथो…

2 days ago

केदारनाथ उपचुनाव – 20 नवंबर 2024 को होंगे मतदान संपन्न।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने…

3 days ago

श्रवण कुमार लीला, रावण तप लीला व कैलाश लीला के साथ थत्यूड मे पौराणिक रामलीला मंचन का शुभारम्भ।

रिपोर्ट- सुनील सजवाण नई टिहरी/थत्यूड : मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार की दिव्य लीला के…

4 days ago

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल हेतु होंगे बंद।

रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : बाबा बदरी विशाल धाम के कपाट बंद होने की…

6 days ago