NSUI मसूरी शाखा के लिए नवीन शाह अध्यक्ष व सौरव पंवार महासचिव बनाये गये।

मसूरी : एनएसयूआई मसूरी शाखा की बैठक में नई कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें नवीन शाह को एनएसयूआई मसूरी शाखा का शहर अध्यक्ष व सौरव पंवार को महासचिव बनाया गया। वहीं अमन कंडारी शहर उपाध्यक्ष बनाए गए।
शहर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मेघ सिंह कंडारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मसूरी विधानसभा वसीम खान की देखरेख में एनएसयूआई शहर कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें नवीन शाह अध्यक्ष, सौरव पंवार महासचिव व अमन कंडारी को शहर उपाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारणी के अन्य सदस्यों की घोषणा शीघ्रकी जायेगी। आगामी समय में छात्रसंघ के चुनाव होने हैं जिसको देखते हुए शहर कांग्रेस ने एनएसयूआई की नई कार्यकारणी का गठन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों व छात्र नेताओं से वार्ता कर किया गया। जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता, शहर कांग्रेस के महासचिव अमित गुप्ता, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जयपाल गुसाईं, एमपीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस व प्रदीप रावत, अमन कंडारी, सौरव पवार, रंजीत, सौरव, विकास चौहान, सागर उनियाल, अनुज रांगड, योगेश, लक्ष्मी, संगीता सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष नवीन शाह के अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी ने बधाई दी व अपेक्षा की कि वह एनएसयूआई को मजबूत करने व छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर नवीन शाह ने सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह कांग्रेस की रीति नीति के साथ कार्य करेंगे व छात्र हितों के साथ ही आने वाले छा़त्रसंघ चुनावों के लिए सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर तैयारी करेंगे ताकि पूर्व की भांति छात्रसंघ पर एनएसयूआई का परचम लहराये।