कैबिनेट मंत्री उनियाल ने ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का दीव्प प्रजलित कर विधिवत शुभारंभ।

देहरादून/नरेंद्र नगर : रविवार को नरेंद्र नगर के राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान में उत्तराखंड देहरादून के सौजन्य एवं प्रशासन टिहरी गढवाल के मार्गदर्शन मे जिला खेल कार्यालय टिहरी गढवाल द्वारा राज्य स्तरीय द्वितीय टिहरी कप ओपन महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन अवसर पर पहुच कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दीव्प प्रजलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।मंत्री द्वारा खिलाड़ियों से परिचय करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना के तहत खेलने को कहा मंत्री द्वारा महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक और आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने वह इस टिहरी कप को और भी अच्छे स्तर पर करने के लिए कहा।उपजिलाअधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में 16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें विजेता टीम को 31000₹ व उपविजेता टीम को 21000₹ की नगद धनराशि के साथ ट्रॉफी दी जाएगी साथ ही बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट गोलकीपर को 5000 रुपए की नगद धनराशि व ट्रॉफी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड राज्य को दी गई है जिसमे यह चल रही प्रतियोगिता में सलेक्शन कमेटी द्वारा सलेक्ट खिलाड़ियों की टीम द्वारा नेशनल गेम में प्रतिभाग किया जाएगा।
उद्घाटन मैच पौड़ी वर्सेस बागेश्वर के बीच खेला गया जिसमें सृष्टि ,(जर्सी नंबर 13 )पौड़ी की टीम से एक गोल मारकर बागेश्वर की टीम को 1-0 से हराया। दूसरा मैच टिहरी वर्सेस चमोली के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें स्कोर करने में नाकाम रही मैच ड्रा रहा। तीसरा मैच उत्तरकाशी वर्सेस रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया जिसमें उत्तरकाशी की टीम द्वारा 11-0 से मैच अपने नाम किया।इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पँवार ,उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ,प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी रितु जैन ,जिला क्रीड़ा अधिकारी देहरादून निधि बिंजोला ,पूर्व सभासद साकेत बिजलवान, महेश गुसाई ,सूर्य प्रकाश जोशी, महेश पालीवाल राजू भारती ,मनोज गंगोटी , चंद्र देव नौटियाल खेल कार्यालय कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल