पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्यारकुली में ग्रामीणों के साथ मनाया इगास पर्व।

मसूरी : पूर्व मुंख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एवं देवभूमि विकास संस्थान के सदस्यों ने मसूरी देहरादून मार्ग स्थित क्यारकुली गांव में आयोजित ईगास पर्व में ग्रामीणों के साथ प्रतिभाग किया व इस मौके पर आयोजित लोक नृत्य में जमकर नृत्य किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को ईगास पर्व की बधाई दी व कहा कि यह पर्व उत्तरांखड की सांस्कृतिक विरासत का पर्व है जिसे धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शहरी क्षेत्र से लगे होने के बाद यहंा के ग्रामीणों ने अपनी परंपरा व संस्कृति को बचाये रखा यह बड़ी बात है। इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री का ईगास पर पर शामिल होने पर विशेष आभार व्यक्त किया इस मौके पर ग्रामीणों सहित सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रावत भी मौजूद रहे।
हंगामें के साथ भवन निर्माण मजदूर संघ सम्मेलन आयोजित, कार्यकारणी चुनी गई।