धनोल्टी पहुँचे पूर्व CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत, ECO पार्क समिति ने सौंपा ज्ञापन।

टिहरी/धनोल्टी : उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत मंगलवार को धनोल्टी पहुँचे धनोल्टी पहुँचने पर इको परिस्थितिकी एवं पर्यटन समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिह रावत का स्वागत कर इकोपार्क से सम्बंधित संशोधित नियमावली लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में इको पार्क को संचालित करने मे आ रही कई समस्याओं के विषयक अवगत करवाया गया, इकोपार्क समिति का कहना है कि इको पर्यटन विकास समिति वर्ष 2008 से लगातार वन विभाग के साथ मिलकर पारिस्थितिकी संरक्षण का कार्य कर रही है जिसमें धनोल्टी के आसपास के गांव से 30 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इकोपार्क की खूबसूरती को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक धनोल्टी भी आ रहे हैं जिससे स्थानीय व्यवसायियों को आर्थिकी में लाभ हो रहा है वर्ष 2008 से अब तक समिति की आय में लगातार हो रही वृद्धि के साथ सरकार को भी राजस्व का लाभ हो रहा है लेकिन अब समय के बदलते हालात को देखते हुए वर्ष 2008 में जो नियमावली बनी थी उसके कुछ बिंदुओं पर संशोधन होना था। वर्तमान में इको पार्क समिति की संशोधित नियमावली वन विभाग के उच्चाधिकारियों के कार्यालय में लंबित पड़ी हैं। जो कि अब तक शासन में नहीं पहुंच पाई है जिस कारण अब तक नियमावली में उचित कार्रवाई नहीं हो पा रही है और न ही रजिस्टेशन हो पा रहा है इसका असर समिति के समस्त कार्यो पर रूकावट पैदा कर रहा है अतः महोदय से निवेदन है कि इको पार्क समिति के संशोधित नियमावली पर स्वीकृति दिलवाने की कृपा करें। इस मौके पर धनोल्टी के प्रधान नीरज, इको पार्क सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *