पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने उत्तरकाशी बाढ़ पीड़ितों के संदर्भ मुख्यमंत्री को मिलकर सौंपा ज्ञापन।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्रों में विगत 18 जुलाई से लगातार हो रही बारिश के कारण अतिवृष्टि से जो जनहानि ओर भारी क्षति हुई है, उससे जनजीवन काफी अस्तब्यस्त हुआ है, लगातार बारिश से हालात अभी भी भयावह है। पुनर्निर्माण/विस्थापन ओर सुरक्षात्मक कार्यों सहित आपदा के मानकों में परिवर्तन कर प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता मिले उसी परिपेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिलकर आपदा प्रभावितों से संदर्भित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री से निम्न मांग रखी गयी:-
◆वर्तमान अतिवृष्टि से जानमाल की क्षति के दृष्टिगत वर्ष 2012-13 की तर्ज पर स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया जाए।
◆सभी प्रभावित परिवारों को इकाई मानते हुए राहत/सहायता व प्रतिकर भुगतान किया जाए।
◆2012-13 में तत्समय आवास निर्माण हेतु दिए गए विशेष पैकेज को महंगाई के दृष्टिगत अनुमन्य राशि से बढ़ाकर दिया जाए।
◆प्रभावित ग्रामीण काश्तकारों को तबाह हुई कृषि भूमि का सर्किल रेट के आधार पर भुकतान किया जाए ।
◆साड़ा में वैकल्पिक पुल के साथ स्थायी निर्माण भी किया जाए ।
◆बाढ़ से क्षतिग्रस्त मोटर पुल, सड़क/संपर्क मार्ग तथा पेयजल लाइनों का कार्य द्रुतगति से करवाया जाए।
◆सड़क विहीन गांवों एवं जिन गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है उन ग्रामीणों को राशन, सोलर लालटेन, मिट्टी का तेल, गैस सिलेंडर, जरूरी दवाइयां एवं रोजमर्रा की सामग्री को गांव तक पहुंचाकर पारदर्शी वितरण किया जाए।
◆अतिवृष्टि से प्रभावित निराकोट, कंकराड़ी, मांडों, सिरोर एवं सीरी गांव सहित अन्य संवेदनशील गांवों के पुनर्वास/विस्थापन एवं पुनःनिर्माण की ठोस एवं समयबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए।
◆बाढ़ प्रभावित निरकोट, कंकराड़ी, मांडों, सिरोर, एवं सीरी गांव के साथ इंद्रावती नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाने की दीर्घकालिक योजना बनाई जाए।

इस दौरान अतिवृष्टि ओर जलप्रलय से प्रभावितों के आगे गहराये गहन संकट का मुद्दा रखते हुए उपरोक्त मांगों पर मुख्यमंत्री को उचित प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विक्रम नेगी व आईटी सेल की प्रदेश अध्यक्षा शिल्पी अरोड़ा भी साथ रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *