उप जिलाधिकारी नैनबाग को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश तोमर व गोविन्द रफ्तार ने सौंपा ज्ञापन।

जितेन्द्र गौड़

टिहरी : मामला राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की प्राचार्य डॉ अर्चना गौतम का है जो कि विगत 13 वर्षों से इस पद पर कार्यरत है इन 13 वर्षों में समय-समय पर जनप्रतिनिधियों, छात्र संघ व अभिभावकों ने जब भी किसी मुद्दे पर बात करने की कोशिश की,तो प्राचार्य का व्यवहार बहुत ही अमानवीय और खेद जनक रहा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेश तोमर का आरोप है कि हमें पिछड़े गांव का कहकर बात करती है। हमारी संस्कृति और योग्यता पर हंसती है और हमें मुर्ख समझती है। यदि हम इसका विरोध करते हैं तो कहती है कि मैं इतने वर्षों से महाविद्यालय में कार्यरत हूं और ऐसी स्थिति में यहां की मालकिन हूं तुम्हारे जैसे रोज आते जाते रहते हैं तुम लोगों से जो बिगड़ता है,वह बिगाड़ लो और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से भी प्राचार्य जी का व्यवहार हिटलर तानाशाही रहता है।

उपर्युक्त प्राचार्य का शीघ्र अतिशीघ्र स्थानांतरण किया जाना आवश्यक है अन्यथा रवांई जौनपुर जौनसार क्षेत्र जनप्रतिनिधिगण एवं यमुना घाटी के समस्त छात्र छात्राओं के साथ मिलकर जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेश तोमर,व छत्रसंघ अध्यक्ष गोविन्द रफ्तार उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *