यमुना घाटी के डामटा में चार दिवसीय क्रिडा़ प्रतियोगिता का आगाज, अध्यक्ष जिला पंचायत ने किया शुभारभं।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुना घाटी का पौराणिक लोक संस्कृति पर आधारित व खेल और विकास को गति देने के उद्देश्य को लेकर राज्य स्थापना दिवस पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजनौर ने किया।
यमुना घाटी क्रीडा एवं सांस्कृतिक विकाप समिति डामटा के तत्वाधान खेल मैदान डामटा में आयोजित चार दिवसीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दीपक विजल्वाणा अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी व क्षेत्रीय जनता द्वारा ढोल – नगाडें के साथ राज्य स्थापना दिवस पर हर्ष उल्लास व लोक संस्कृति के अगाज के साथ शुरु हुआ।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर एवं राजकीय इण्टर कालेज डामटा के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में सुन्दर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुती से सबका मन मोह लिया।
समारोह में समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान , समिति के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष चमन सिंह चौहान ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि यमुना घाटी का पौराणिक खेल समारोह में लोक संस्कृति की सभ्यता के साथ एक विशिष्ट पहचान के साथ जाना जाता है । जिसकों हम सक्को अपनी संस्कृति भेष भूषा को धरोवर के रूप में संजोए रखने सें हमारी पहचान है। उन्होने कहा कि एक खिलाडी की पहचान अनुशासन व खेल से परखी जाती है। जिस हर पिलाडी को अनुपालन करना चाहिए।
साथ ही समिति द्वारा रखा मांग पत्र आग्रह पर खेल मैदान की दर्शक दीर्घा के उपर टीन सैट की छत का निर्माण कार्य करवाने का पूरा आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल, प्रधान विनिता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशोदा राणा, समारोह समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान, उपाध्यक्ष किशन सिंह चौहान सचिव दयाराम थपलियाल उप सचिव बलवीर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष बचन सिंह चौहान , सुल्तान सिंह पंवार, प्रबन्ध अनिल चौहान उप प्रबन्ध मुकेश चौहान पूर्व प्रधान दिनेश चौहान, चतर सिंह चौहान, सरदार सिंह राणा, मनमोहन नेगी, दिनेश नौटियाल, खजान चौहान, शूरवीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे । समारोह मंच का संचालक कुशलानन्द नौटियाल ने किया।