ऑनलाइन संस्कृत ओलंपियाड़ में राजकीय इंटर कॉलेज की चार छात्राओं ने मरिट सूची में पाया स्थान।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत ऑनलाइन संस्कृत ओलंपियाड प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट स्वर्गीय महिमानंद नौटियाल राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जिब्या कोटधार उत्तरकाशी की चार छात्रों ने ऑल इंडिया मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है, मरिट सूची में स्थान पाने वाली कुमारी आरुषि कक्षा 7 ने 1004 वीं रैंक, कुमारी मोनिका कक्षा 7 ने 1670 वीं रैंक, और कुमारी आरुषि कक्षा 7 ने 1525 वीं रैंक, कुमारी गौरी कक्षा 11 ने 1115 वीं रैंक प्राप्त की छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय में बधाई देने वालों का तांदा लगा रहा।
कालेज की छात्राओं का मेरिट सूची में नाम आने पर प्रधानाचार्य जे एस मेहर, छात्रों की मार्गदर्शन अध्यापक सोहनलाल गौड़ प्रवक्ता संस्कृत ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की और इस मौके पर छात्राओं क्षेत्र के जनप्रतिनीधियों और अभिभावको ने बधाई दी।