गीठ पट्टी के राना गांव में आगजनी चार आवासीय मकान जलकर राख।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

बड़कोट /उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत गीठ पट्टी के राना गांव में ग्रामीणों के संयुक्त आवासीय मकान में सोमवार रात को अचानक आग लगने से 4 आवासीय मकान जलकर राख हो गए। जिससे इन मकानों में रह रहे 11 परिवार बेघर हो गए हैं। आवासीय मकानों में रखा खाद्यान्न, कपड़े, नगदी, सोने चांदी के गहने आदि सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि एवं पशुहानि नही हुई।
बड़कोट तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने बताया है कि सोमवार रात को 1:10 बजे के लगभग ग्राम राना पटटी गीठ तहसील बडकोट में आग लगने से भरतसिंह, शरतसिंह सोवत सिंह पुत्रगण विजेन्द्रसिंह ग्राम राना के संयुक्त आवासीय मकान में आग लगने से आस-पास के सोवेन्द्रसिंह पुत्र बचनसिंह, मातवर सिह पुत्र ताराचन्द, सोहनसिंह पुत्र नत्थीसिंह के सयुक्त आवासीय मकान तथा राजेन्द्रसिंह पुत्र केवलसिंह, बहमानन्द पुत्र चैतराम का आवासीय मकान पूर्ण रूप से जलकर नष्ठ हो गये है। साथ ही पास से लगे कैरसिंह पुत्र सदराम तथा उपेन्द्रसिह पुत्र विक्रमसिंह के संयुक्त आवासीय मकान की छत भी जलकर नष्ट हो गयी। मौके पर राजस्व विभाग, एसडीआरएफ एवं फायर विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। क्षतिग्रस्त भवन में खाधन, वर्तन, विस्तर आदि जलकर नष्ट हो गये है। अन्य किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नही हुई है। पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की आहेतुक राशि दी गयी है। उन्होंने कहा है कि अग्निकांड से उक्त परिवारों का करीब 30 लाख के नुकसान का आकलन किया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *