महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया N.S.S शिविर के चौथा दिन।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : कंसेरू गांव में आयोजित स्व.राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का चौथा दिवस महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया। बौद्धिक सत्र में समाज के विभिन्न कार्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बनाने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुपमा रावत (निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष), ललिता भंडारी (समाजसेवी), ममता चौहान (होटल व्यवसायी), डॉ गरिमा चौहान (चिकित्सक), डॉ अंकिता पुरोहित (दंत चिकित्सक), राशि वर्मा, मेघा अलकोटी (सब इंस्पेक्टर) अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां, व्यक्तिगत अनुभव एवं संघर्षों को स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं से साझा किया एवं कहा कि किस प्रकार लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से ही स्वयंसेवी अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने बताया कि आज स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता शिक्षा नशा मुक्ति आदि सामाजिक मुद्दों पर स्लोगन लेखन द्वारा ग्रामीणों को जागरुक भी किया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डीपी गैरोला,डॉ बी एल थपलियाल, डॉ रश्मि, अमिता राणा, बीना राणा दीपक,दीपेंद्र एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल