गंगा विचार मंच ने नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता अभियान।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : गंगा विचार मंच एवं नमामि गंगे के तत्वाधान में गुरुवार को केदारघाट, जड़भरत घाट में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों के द्वारा वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता का संदेश दिया। गंगोत्री विधायक ने कहा कि उत्तरकाशी में माँ गंगा का मायका है,माँ गंगा की स्वच्छता को बनाये रखने हम सबको अपना योगदान देना चाहिए। आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी इसलिए सभी यात्रा पड़ाव एवं यात्रा मार्ग पर भी स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाय। इस दौरान विधायक ने सफाई अभियान में भाग लेने वाले सभी को नमामि गंगे टीशर्ट वितरित की।

स्वच्छता कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,डीएफओ पुनीत तोमर,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, महावीर चौहान,जयप्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल