गंगोत्री विधायक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया, एल्बेंडाजल की गोली वितरण कर किया शुभारंभ।

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में विधायक गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र सुरेश चौहान द्वारा विद्यालय के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विधायक द्वारा सभी बच्चों को कृमि से मुक्ति हेतु जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि भारत सरकार द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रदेश भर में एक वर्ष में 02 बार आयोजित किया जाता है। जिसका उद्देश्य बच्चों को कुपोषण, खून की कमी, शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा जैसी समस्याओं से बच्चों को बचाना है। उनके द्वारा सभी बच्चों से अपील की गई कि वे अपने हाथों की निरंतर सफाई करें तथा घर पर फल एवं सब्जियों को साफ पानी से धुलने के उपरांत ही प्रयोग करें। साथ उनके द्वारा कहा गया कि अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के लोगों भी इस हेतु जागरूक करें । प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विनोद कुकरेती द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों को जानकारी दी गई कि 14 अक्टूबर को जनपद के समस्त सरकारी / निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में सभी छात्र – छात्राओं को एल्बेंडाजॉल की दवाई खिलाई जा रही है एवं एल्बेंडाजॉल की गोली खाने से वंचित छात्र – छात्राओं को 17 अक्टूबर 2022 को मॉप -अप दिवस के अवसर पर विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। जनपद में 01 से 19 वर्ष के कुल 109237 बच्चों को एल्वेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , प्रमुख अधीक्षक डॉ० बीएस रावत , प्रधानाचार्य जेपी भट्ट , जिला पंचायत सदस्य हंसराज चौहान, सभासद महावीर चौहान, गोविन्द गुसाई , देवेन्द्र राणा , डॉ० शैलेन्द्र बिजल्वाण ,अनिल बिष्ट , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम प्रबंधक , आशीष सिंह नेगी , सेवकराम आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल