पौड़ी में वायुसेना ने संभाली कमान, जंगल में आग लगाने वालों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

उत्तराखंड में सुलग रहे जंगलों की आग बुझाने के लिए वायुसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को वायुसेना ने हेलीकाप्टर से पौड़ी के डोभ-श्रीकोट के जंगल में लगी आग को बुझाने को पानी का छिड़काव किया। हेलीकाप्टर से पानी अलकनंदा नदी से लिफ्ट किया गया। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जंगलों में बार-बार आग लगाने की घटनाओं में पकड़े जाने वाले व्यक्तियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और ऐसे व्यक्तियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। शासन ने जंगलों की आग को नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने पर अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत जोरासी के रेंज अधिकारी गोपाल दत्त जोशी को प्रभागीय कार्यालय में संबद्ध किया है। मुख्य सचिव ने कहा कि जंगलों की आग पर नियंत्रण पाने को आइआइटी रुड़की की सहायता से क्लाउड सीडिंग के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है।

मुख्य सचिव ने कहा- घटनाओं को रोकने के लिए बनाई कार्ययोजना
मुख्य सचिव ने बताया कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। सभी जिलों में जिलाधिकारियों ने टीम का गठन कर दिया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी, डीएफओ, पुलिस अधिकारियों व फायर वाचर की ये टीम आग बुझाने के कार्यों में लगी हैं। इनकी सहायता के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, पीआरडी कर्मी, होमगार्ड, पीएसी जवान व स्वयं सहायता समूहों को लगाया जाएगा।
आग लगाने की घटनाओं में लिप्त व्यक्तियों पर फारेस्ट एक्ट व वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही हाल में पारित निजी संपत्ति क्षतिपूर्ति एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जंगलों की आग से प्रभावित स्थानों पर हेलीकाप्टर की सहायता से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है।

राज्य में जंगल की आग की स्थिति
24 घंटे के भीतर हुई 20 घटनाएं, 52 हेक्टेयर क्षेत्र हुआ प्रभावित – अब तक आग लगाने वालों के विरुद्ध 383 मुकदमे दर्ज – 60 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार – 05 लोगों की हो चुकी है मौत – 04 लोग हो चुके हैं घायल – 1196 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है आग के कारण

Spread the love
admin

Recent Posts

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BJYM नेहा जोशी ने ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में लिया भाग।

उत्तराखंड/देहरादून : भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तराखंड की नेहा जोशी ने…

6 days ago

किसानों के बीच जागरूकता ही नहीं वरन् उनके जीवन स्तर में सुधार लाना लक्ष्य – राजेन्द्र जोशी।

देहरादून : कमलागिरी फाउंडेशन द्वारा देहरादून जिले के सिरवालगढ़ गाँव में एकल दिवसीय किसान जागरूकता…

2 weeks ago

कृषि मंत्री जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव से भेंट की,

नई दिल्ली/उत्तराखंड : मुलाकात के दौरान सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय आयुष…

3 weeks ago