गुणवत्ता, एवं रोजगार परक शिक्षा देना सरकार की पहली प्राथमिकता – डॉ. धनसिंह रावत।

विनय उनियाल

चमोली : उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत चार दिवसीय जनपद चमोली भ्रमण के दौरान अनेकों प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों वह साधन सहकारी समितियों व सहकारी बैंकों एवं डाइट प्रशिक्षण संस्थान का स्थलीय निरीक्षण कर तात्कालिक समस्याओं की जानकारी ली। बताते चलें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बद्रीनाथ आगमन की तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जनपद चमोली के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत अत्यधिक सक्रिय दिखाई दिए। देश के नरेंद्र मोदी के श्री बद्रीनाथ आगमन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अनेकों स्थानों पर तैयारी बैठकें की। इतना ही नहीं उन्होंने जनपद चमोली के जोशीमठ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भवनों के भूधसाव के कारण हो रहे क्षति का आकलन किया और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर अन्य जानकारियां भी ली इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र पांडुकेश्वर और स्वास्थ्य केंद्र नंदप्रयाग के नवनिर्मित भवनों का अवलोकन भी किया उन्होंने कार्यदाई संस्था को समाजवद्ध तरीके से जल्दी से जल्दी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए भ्रमण के दौरान उन्होंने पीपलकोटी सहकारी बैंक की शाखा में जाकर अनेकों समस्याओं को सुना और उनके निदान की बात कहीं वहीं साधन सहकारी समिति पीपलकोटी का निरीक्षण कर समिति के भवन का पुनरुद्धार करने के बाद कहीं भ्रमण के दौरान उन्होंने साधन सहकारी समिति माणा का भी निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भ्रमण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज पांडुकेश्वर मैं जाकर विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय संबंधी अनेकों समस्याएं सुनी इतना ही नहीं स्थानीय अभिभावकों ने विद्यालय संबंधी भवन चारदीवारी एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए खेल के मैदान बनाने का आग्रह किया वही शिक्षा मंत्री प्राथमिक विद्यालय पांडुकेश्वर का निरीक्षण कर विद्यालय के अध्यापकों एवं अभिभावकों को अच्छी छात्र संख्या पर बधाई दी वही प्राथमिक विद्यालय लामंबगढ़ का भी निरीक्षण किया शिक्षा मंत्री ने लामंबगड़ मैं कम छात्र संख्या होने पर चिंता जाहिर की और उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा परंतु उन्होंने कहा कि हम सब अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों के प्रति अपनी मन मानसिकता को बदलना पड़ेगा क्योंकि वर्तमान समय में सभी के अंदर एक गलत धारणा बनी हुई है कि प्राइवेट विद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ाने वाले ही सर्वश्रेष्ठ विद्यालय होते हैं और उन विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई होती है जबकि वर्तमान समय में उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सबसे पहले अंगीकृत किया है हम सबको अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सरकारी विद्यालयों में भेजना चाहिए और सरकार हर प्रकार से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आधुनिक से आधुनिक शिक्षा देने एवं पौराणिक धार्मिक और सांस्कृतिक वह अपनी लोकल गढ़वाली भाषा का ज्ञान भी सभी को हो। हमारा प्रयास है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट पढ़ने के बाद अपने को बेरोजगार महसूस ना करें इसलिए सरकारी विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम को प्रमुखता से प्रथम स्थान दिया गया है। तत्पश्चात उन्होंने डाइट गौचर का भी निरीक्षण किया और वहां की समस्याओं से अवगत होते हुए 2008 से बंद पड़े छात्र छात्रावास का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर खेद व्यक्त किया कि इतने लंबे समय से लंबित निर्माणाधीन छात्र छात्रावास खंडहर पड़ा हुआ है इसका त्वरित निर्माण किया जाएगा। वही उन्होंने डाइट गोचर के सभी प्रवक्ताओं से कहा कि शिक्षा में नए आमूलचूल परिवर्तन हेतु एवं नई शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के लिए जनप्रतिनिधियों शिक्षकों समाजसेवियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशिक्षित किया जाए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु लघु शोध एवं शोध किए जाएं जिनसे संस्थानों की स्थापना का अस्तित्व सबके समझ में आए उन्होंने भ्रमण के दौरान अच्छे कार्य करने वाले अध्यापक अध्यापिका को माल्यार्पण कर पुरस्कृत भी किया। एवं आदर्श प्राथमिक विद्यालय गौचर एवं आदर्श माध्यमिक विद्यालय गोचर को और अधिक आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गौचर के छात्र छात्राओं के साथ जमीन में बैठकर मध्यान भोजन भी किया ।
इस भ्रमण के अवसर पर उनके साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी जिला सहकारी बैंक चमोली के महाप्रबंधक जनपद चमोली के सहायक निबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट अनिल नौटियाल विधायक कर्णप्रयाग थराली भूपाल राम टम्टा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत जिला महामंत्री समीर मिश्रा मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पवार मंडल अध्यक्ष जय कृत सिंह बिष्ट हेमंत सेमवाल धीरेंद्र भंडारी एवं सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *