ग्लोबल वार्मिग व क्लाइमेंट चेंज चिंता का विषय, इस पर ध्यान देने की है जरूरत – विधायक उपाध्याय।

मसूरी : भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग व क्लाइमेट चेंज बड़ा चिंता का विषय है। हिमालय व गंगा भारत में वो क्षमता है जिससे देश को सोने की चिड़िया बना सकते है अगर इस दिशा में कार्य किया जाय। और इसका लाभ अन्य हिमालयी राज्यों को भी मिलेगा।
मसूरी एक कार्यक्रम में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने अनुरोध किया कि जितना सरकार का वार्षिक बजट है उतना आर्थिक संसाधन टिहरी झील जुटा सकती है इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देहरादून से टिहरी टनल बन जायेगी व मलेथा से मरोगा चारधाम को लिंक करने के लिए कनेक्टिविटी बना रहे है इससे साल में पचास हजार करोड़ की आय हो सकती है। टिहरी में दो हजार करोड़ की योजना पर्यटन की बना रहे हैै उसके साथ अलग अलग कलस्टर बना रहे हैं इसको अगले चार साल में पूरा कर लिया जायेगा। चारधाम यात्रा पर कहा कि इस समय कठिन परिस्थति में यात्रा शुरू की गई, हेमकुंड में भारी बर्फ में कार्य किया जा रहा है जो कमिंया है उसे सही करेंगे लेकिन जो कार्य कर रहे हैं उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। उन्होंने लोक सभा चुनाव पर कहा कि भाजपा में मेरा अनुभव रहा है कि पार्टी लगातार कार्य करती है जिससे भाजपा को 2024 में भाजपा सभी सीटें जीतेंगी व 400 के आंकड़े को पार करेंगे। निकाय चुनावों पर कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में भाजपा ने परचम लहराया है उसी तरह उत्तराखंड में भी परचम लहरायेगी।