राजकीय मॉडल इंटर कालेज ने वार्षिक उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

टिहरी : राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड मे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय का वार्षिक उत्सव और मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने कहा कि आज के बच्चे ही देश के राष्ट्र निर्माता के रूप में काम करेंगे जिसमें कहीं लोग अध्यापक डॉक्टर इंजीनियर और सिविल सेवा से और कहीं लोग राजनेता बनकर देश का नवनिर्माण करेंगे।
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य से कहा यदि एक वर्ष में विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता व छात्र संख्या में वृद्धि हुई तो अगले वर्ष हम विद्यालय में आकर आपको सम्मानित करेंगे और विद्यालय की सभी मांगों को पूरा करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्र-छात्राओं के द्वारा गढ़वाली जौनपुरी जौनसारी गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं की नंदा राजजात यात्रा के डोली के साथ नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी और सांस्कृतिक और खेलकूद  कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत जिला पंचायत सदस्य सनबीर बेलवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद देवराडी  पीटीए अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रावत एसएमसी अध्यक्ष जगपाल सिंह पवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार  विक्रम सिंह चौहान वीरेंद्र राणा हरीभजन पवार दीपेंद्र रावत संचालन ख्यालीराम डिमरी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल