राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशालय में एक दिवसीय तालाबंदी की दी चेतावनी।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : अपनी मांगो प्रति विभाग एवं सरकार का उदासीन रुख देख राजकीय शिक्षक संघ उतराखंड ने 6 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे शिक्षा निदेशालय में प्रांतीय नेतृत्व में तालाबंदी की घोषणा की है। जिसमे प्रदेश के सभी निर्वाचित/ मनोनीत पदाधिकारी सम्मलित रहेंगे। मीडिया को जानकारी देते हुए उत्तरकाशी जिलामंत्री बलवंत असवाल ने कहा सरकार शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। प्रदेश संघ द्वारा सरकार, विभाग के साथ वार्ता मे कई बिंदुओ मे सहमति भी दी गई थी। परंतु काफी समय बितने पर मजबूरन संघ एवं शिक्षकों को शांतिपूर्वक चरणबद्ध आदोंलन विरोध प्रदर्शित करने के लिए करने पड़े। बावजूद इसके सरकार विभाग द्वारा शिक्षकों कि समस्या का कोई हल नही निकाला जा रहा है। जिसका अब शिक्षक संघ कड़ा विरोध करते हुए अब शिक्षा निदेशालय मे एक दिवसीय तालाबंदी के साथ 17 नवंबर 2023 से सभी प्रशिक्षणों एवं अन्य सरकारी सूचनाओं का विरोध एवं उनमें प्रतिभा ना करना, सभी प्रभारी प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभार छोड़ना, 6 नवंबर को 12:00 बजे दिन से 1:00 तक समस्त शाखाएं द्वारा कार्य बहिष्कार एवं मतदान संबंधी शपथ लेना व 7 नवंबर से केवल शिक्षण कार्य करना आदि विरोध दर्ज कराया जायेगा। इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष अतोल सिंह महर, महामंत्री बलवंत समेत अन्य जिला पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल