26 अगस्त से बड़कोट में वायु पुराण का भव्य आयोजन।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : रविवार को नगर पालिका बड़कोट के व्यापार मंडल भवन में आयोजित नगर के व्यापार मंडल कार्यकारिणी एवं सभी व्यापारी सदस्यों की बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्व समिति से लिए गए निर्णय की मीडिया को जानकारी देते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत महामंत्री सोहन गैरोला ने कहा कि इस वर्ष वायु पुराण 26 अगस्त से 1 सितंबर तक नादीर्ण फार्म वेडिंग पॉइंट बड़कोट में आयोजित किया जाएगा। इस बार पुराण में व्यास पूज्य संत श्री लव दास महाराज जी है। इसके साथ ही क्षेत्र की देव डोलियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दिनेश चौहान, प्रकाश राणा ,मनोज अग्रवाल , अवतार राणा, प्रदीप असवाल, महादेव उनियाल, जय सिंह, नीरज रावत, अजय चौहान, सुशील पीटर, मदन पैन्यूली एवं सुरेंद्र रावत, शांति बेलवाल, मदन जोशी, नीरज चौहान आदि अन्य व्यापारी भी सम्मिलित थे।