घोर लापरवाही – नौगांव के प्राथमिक विधालय गैर में लटके ताले, गांव के नौनिहालों के भविष्य पर संकट।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड राज्य में शिक्षा के गुणवत्ता के सेकडो़ दावे नेता अधिकारी मंत्री जरूर करतें हों लेकिन जमीनी हकीकत नाजुक है,मामला विकासखड़ नौगांव के न्याय पंचायत तिंया का है जहां प्राथमिक विद्यालय गैर में लगभग दस दिनों से ताले लटकें हैं और सुद लेने वाला कोई नहीं है? आपको बतातें चलें के प्राथमिक विद्यालय गैर में लगभग 20के आसपास छात्र /छात्रायें हैं और यहां उनको पढाने वाला कोई भी नहीं हांलाकि एक शिक्षक था भी लेकिन वह अस्वस्था के कारण अब छूट्टी पर है तो क्या शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को इस मामले की जानकारी नहीं है? क्या खंड शिक्षा अधिकारी का होम ओर्क इतना कमजोर है कि उन्हे अपने विकासखडं स्तर के विद्यालयों की जानकारी नही है?
यह सवाल जितना गंभीर है उतना महत्वपूर्ण भी है कि आखिर इस लापरवाही के लिये दोषि कौन है क्या उच्च स्तर के अधिकारी मामले की गंभीरता को समझेगें यह सवाल अहम हो जाता है।
ग्रामीण बलवीर सिहं, मालचंद, जगत सिहं, सुरवीर सिहं, चैन सिहं ने बताया कि विद्यालय में भोजन माता के अलावा और कोई नहीं है और यह छात्र सिर्फ भोजन के समय विद्यालय परिसर में नजर आतें है।
इस खबर की गंभीरता को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला को जरूर समझना चाहिए और लापरवाह अधिकारीयों पर लगाम कसना चाहिए।