हरिद्वार : हरिद्वार में तमंचे के बल पर कनखल क्षेत्र में लूट की एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में तीन दिन पहले नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट को अंजाम दिया था। इसी क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी
मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रोकने का इशारा किया। उसने बचकर फरार होने के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर बताते हुए लूट की घटनाओं का अंजाम देने की बात कुबूल की। उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जल्द ही घटना में शामिल रहे अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रमेन्द्र डोभाल, एसएसपी , हरिद्वार।।
मसूरी : मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी का…
मसूरी : अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में…
मसूरी : मसूरी से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी मंजू…
गोपेश्वर : 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार अभियान के तहत आज गोपेश्वर में लोकप्रिय पांडवाज बैंड…
मसूरी : चुनाव की तिथि नजदीक आते ही लगातार चुनाव प्रचार में तेजी आ गई…
मसूरी : कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका चुनाव के…