हरिद्वार पुलिस की कनखल क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश से मुठभेड़।

हरिद्वार : हरिद्वार में तमंचे के बल पर कनखल क्षेत्र में लूट की एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके फरार साथियों की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में तीन दिन पहले नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट को अंजाम दिया था। इसी क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी

मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रोकने का इशारा किया। उसने बचकर फरार होने के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल हो गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर बताते हुए लूट की घटनाओं का अंजाम देने की बात कुबूल की। उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जल्द ही घटना में शामिल रहे अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

प्रमेन्द्र डोभाल, एसएसपी , हरिद्वार।।

Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने किया घोषणा पत्र जारी, जनहित के कार्याे पर दिया जोर।

मसूरी : मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी का…

3 days ago

अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में निकाली गई रैली।

मसूरी : अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में…

3 days ago

जन अपेक्षाओं को धरातल पर उतारने के लिए कांग्रेस की बोर्ड बनाये।

मसूरी : मसूरी से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी मंजू…

4 days ago

चमोली, गोपेश्वर में पांडवाज बैंड ने बिखेरा जलवा, राष्ट्रीय खेलों के प्रचार में जोड़ा नया रंग।

गोपेश्वर : 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार अभियान के तहत आज गोपेश्वर में लोकप्रिय पांडवाज बैंड…

4 days ago