गाजणा क्षेत्र में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्यायें।

जितेन्द्र गौड़

उत्तरकाशी : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अभिषेक रोहेला एवं जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने विकासखण्ड डुंडा के दूरस्थ गांव भेटियारा एवं बड़ेथ में चौपाल लगाकर जन समस्याएं एवं शिकायते सुनी एवं उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।

शिविर में जिला पंचायत संगठन के अध्यक्ष एवं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने क्षेत्र की ज्वलन्त समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने धोन्त्री उपतहसील का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर एवं पत्रावलियों का अवलोकन किया जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट की मांग पर तत्काल राजस्व निरीक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए
साथ ही धोन्त्री में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया एवं निर्माण एजेंसी को एक सप्ताह के भीतर दो कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए जहाँ ओपीडी संचालित की जाएगी।


जिलाधिकारी ने मट्टी छमाली नहर, भडकोट सिंचाई नहर, भेटियारा सिंचाई नहर समेत अन्य सिंचाई योजनाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए अधिशाषी अभियंता सिंचाई, पीएमजीएसवाई एवं लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथ में स्थानीय जनसमस्यायें सुन जिले स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।
ग्राम प्रधान धनेटी हर्ष बहुगुणा, गंगा प्रसाद नौटियाल, सिरी प्रधान जीतम रावत, सुखराज अग्निहोत्री, रोशन राणा, शेर सिंह, पूर्व प्रधान शिव प्रसाद भट्ट समेत कई ग्रामीणों ने जिला पंचायत के सफाई कर्मियों एवं जिला पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों के भुगतान की मांग की।
हुलड़ियाँण जूनियर हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मंच से ग्रीष्मकालीन अवकाश की समाप्ति के पश्चात जुलाई के प्रथम सप्ताह में शिक्षक की तैनाती करने की घोषणा की।
जिलाधिकारी ने श्रीकालखाल अस्पताल में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एवं चौकीदार के रिक्त पदों को भरने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए
ततपश्चात जिलाधिकारी एवं प्रदीप भट्ट द्वारा श्रीकालखाल मोटरमार्ग पर सप्ताह पूर्व घटित स्कूटी दुर्घटना में मृतक हर्ष लाल के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को संवेदना ब्यक्त की गई।


इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला के साथ जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल, प्रधान भेटियारा कुशालमनी नोटियाल, प्रधान सिरी जीतम रावत, प्रधान धोन्त्री मोहन लाल बहुगुणा, प्रधान धनेटी हर्षमनी बहुगुणा, प्रधान बड़ेथ मनोज बिष्ट, प्रधान गढथाती, प्रधान नेपड़ माता प्रसाद, प्रधान भैंत मोहन लाल, डीडीओ केके पन्त, सीएचओ डॉo रजनीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप रावत, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार, अधिशाषी अभियंता सिंचाई खण्ड, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, तहसीलदार डुंडा, खण्ड विकास अधिकारी डुंडा, खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत जनपद के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *